जेल परिसर में बंदी ने लगाई फांसी,स्थानीय थाने में बंदी के खिलाफ कई मामले थे दर्ज

जेल परिसर में बंदी ने लगाई फांसी,स्थानीय थाने में बंदी के खिलाफ कई मामले थे दर्ज

(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल ।मुख्यालय जिले के बुढार थाना अंतर्गत बुढ़ार उप जेल में बंदी सज्जू उर्फ साजिद खान पिता सफर अली उम्र 30 वर्ष निवासी धनपुरी वार्ड नंबर 17, संग्राम सिंह दफाई ने आज सुबह जेल परिसर में गमछे से फांसी के फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली, मृतक के ऊपर स्थानीय थाने में IPC की धारा 279,337,325 सहित 307 व मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत आरोप पंजीबद्ध होने के बाद सुनवाई में था।आरोपी बीते 9 जून को ही बुढ़ार स्थित उपजेल लाया गया था।

 
घटना के संदर्भ में जेल अधीक्षक ने बताया कि प्रतिदिन की तरह जेल में पदस्थ कर्मचारी सुबह मुआयना करने पहुंचे तो वहां देखा कि बैरक नंबर 3 में सीढ़ी के समीप साजिद उर्फ पप्पू की लाश झूल रही थी,जिसकी सूचना उसके द्वारा तत्काल जेल अधीक्षक को दी गई। जेल अधीक्षक ने इस पूरी घटना से जेल के वरिष्ठ अधिकारियों सहित स्थानीय थाने व जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी।करीब 11 बजे के आसपास थाना प्रभारी बुढार महेंद्र सिंह चौहान, एसडीओपी बुढार अमन दुबे सहित स्थानीय तहसीलदार रतन सोनी व एसडीएम सोहागपुर भी मौके पर पहुंचे, सभी ने जेल परिसर का मुआयना किया तथा एसएलआर की टीम आदि के साथ मौके पर जाकर फांसी के फंदे से शव को उतरवाया गया तथा पंचनामा आदि की प्रक्रिया करवाई गई।
इस दौरान जब अधिकारी मौका पंचनामा बनाने आदि की प्रक्रिया के दौरान वहां पहुंच रहे थे।
Previous Post Next Post