(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल ।जिला मुख्यालय में अभी से कुछ देर पहले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 शहडोल से बुढार जाने वाले मार्ग पर शुभ मोटर्स के समीप की एक बड़ी सड़क दुर्घटना होने की खबर है,जिस घटना में एक व्यक्ति के मौत की खबर है।जबकि 1 बच्चे और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो पहिया वाहन क्रमांक MP 65 6279 चचाई में रहने वाले किसी युवक का है, जो अपने परिवार के साथ शहडोल की ओर आ रहा था, इसी दौरान किसी ट्रक से यह घटना हुई।दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया है बच्चे और महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है हालांकि तीसरे व्यक्ति जिसकी मौत की खबर आ रही हैं अधिकारिक तौर पर अभी उसकी पुष्टि नहीं हुई है।
