शहडोल अलर्ट@बाहर से आ रहे लोगो से रहे सावधान,डिंडौरी से आये पटवारी निकले कोरोना पॉजिटिव

शहडोल अलर्ट@बाहर से आ रहे लोगो से रहे सावधान,डिंडौरी से आये पटवारी निकले कोरोना पॉजिटिव



(दीपक केवट - 7898803839)

शहडोल ।जिला मुख्यालय के गोहपारू क्षेत्र में कुछ दिनों पहले महिला तहसीलदार बाहर से वापस आने के बाद संक्रमित मिली थी। इसके बाद एक पटवारी जो की डिंडोरी जिले से गोहपारू आये है। उनकी भी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटीव आई है। डॉक्टर उमेंद्र सिंह ने बताया है कि 27 वर्षीय पटवारी गोहपारू तहसील में पदस्थ है। रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित पटवारी को मेडिकल कॉलेज ला रहे है।
जिले के कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ अंशुमन सोनारे ने बताया है कि जिले में सक्रिय मामले 29 हो गए हैं। 76 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। जिसमें 47 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

Previous Post Next Post