गुजरात से लौटे एक ही परिवार के 4 सदस्यों में 4 साल की मासूम निकली कोरोना पॉजीटीव

गुजरात से लौटे एक ही परिवार के 4 सदस्यों में 4 साल की मासूम निकली कोरोना पॉजीटीववे


(दीपक केवट - 7898803849)

शहडोल।जिले में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को सुबह डिंडोरी से आए पटवारी की रिपोर्ट पॉजीटीव आई।
वहीं शाम को 4 वर्ष की मासूम संक्रमित मिली। जयसिंहनगर के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ राजेश तिवारी ने बताया है कि ग्राम मीठी अमझोर का रहने वाला परिवार 22 जुलाई को गुजरात से लौटा था। इस परिवार के चार सदस्य गुजरात से आये थे। इन चारों का सैंपल जांच के लिए लिया गया। जिसमें एक 4 वर्ष की मासूम बच्ची संक्रमित पाई गई है। परिवार के अन्य सदस्य की रिपोर्ट निगेटिव रही।
डॉ राजेश तिवारी को खबर लगते ही वह अपनी टीम के साथ ग्राम मीठी के लिए रवाना हो गए हैं और पॉजिटिव आई मासूम को मेडिकल कॉलेज लाने की तैयारियों में विभाग जुट गया है।

Previous Post Next Post