अज्ञात कारण से घर से निकली महिला की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश,2 दिनों से लापता थी महिला
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।जिला मुख्यालय से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहां आज मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे जीआरपी थाना शहडोल में शहडोल से बुढार जाने वाले रेलवे ट्रैक पर उमरानाला के समीप अज्ञात महिला के शव होने की जानकारी लगी घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी थाने से एक दल मौके के लिए रवाना हुआ।घटना के संदर्भ में बताया गया कि युवती ग्राम पचगांव की रहने वाली थी मृतिका की पहचान बेबी चौधरी उम्र 24 वर्ष पति रवि चौधरी के नाम पर हुई है यह भी बताया गया कि करीब 2 दिन पहले उक्त महिला किसी कारणवश घर से निकल गई थी से पहले उसने अपने बच्चे को मारा भी था 2 दिनों से उसके परिजन उसे ढूंढ रहे थे। आज सुबह उसका शव मिलने के बाद जब उसकी पहचान की खोज की गई तो यह बातें सामने आई फिलहाल पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।