शहडोल में बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या,पूर्व में पॉजिटिव आई महिला तहसीलदार की 7 साल की मासूम बेटी कोरोना संक्रमित,वही सूरत से आया युवक निकला पॉजिटिव
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।जिले में अब हर रोज रो रही कोरोना संक्रमितों की बढ़ोत्तरी।लगातार बाहर से आए लोग फैला रहे कोरोना का संक्रमण। कुछ दिनों पहले जिले की एक महिला तहसीलदार बाहर से आई थी जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने महिला तहसीलदार की संपर्क हिस्ट्री निकाल कर सैंपल जांच के लिए लिया था जिसमें महिला तहसीलदार की एक 7 साल की मासूम बेटी संक्रमित आई है। वही केशवाही के ग्राम मजीरा का रहने वाला 17 वर्षीय युवक सूरत से कुछ दिनों पहले लौटा था जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
रिपोर्ट आते ही अर्बन क्षेत्र के नोडल अधिकारी डॉ बीएस वारिया जिले के डीसीएम राम गोपाल गुप्ता राजू , स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है और पॉजिटिव आए लोगों को मेडिकल लाने की तैयारियों में जुड़ गया है जिले में सक्रिय मामले 28 हो गए हैं अब तक 74 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें 46 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।