चंदिया थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव,उमरिया पुलिस में मचा हड़कंप
(दीपक केवट - 7898803849)
उमरिया। शुक्रवार की देर शाम आई रिपोर्ट में चंदिया थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है, बताया गया है कि पुलिसकर्मी तीन दिन पहले सागर से लौटा था, जिसे सर्दी, खांसी की शिकायत होने पर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिसकर्मियों को आईसोलेट करने के साथ थाने को सील करने की बातें सामने आ रही हैं। 20 जुलाई को खैरवार गैंगवार के आरोपी भाईजी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था, 22 जुलाई को पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया था और चंदिया में रखकर पूछताछ की जा रही थी, पुलिस के आलाधिकारी भी इस दौरान चंदिया थाना पहुंचे थे, पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद महकमें में हड़कंप देखने को मिल रहा है। अगर थाना सील किया जाता है तो, भाईजी को रिमाण्ड के दौरान पुलिस कहां पर रखकर पूछताछ करेगी। इतना ही नहीं पुलिस रिमाण्ड समाप्त होने पर शुक्रवार को पुलिस ने भाईजी को न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे 28 तक रिमांड पर भेजा गया है, अदालत में चंदिया थाने के पुलिसकर्मी सहित भाईजी के आने से मामला पुलिसकर्मी के पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद और भी संदिग्ध हो गया है। कोरोना पाजिटिव निकले पुलिस कर्मी के साथ एक और रुम पार्टनर पुलिस जवान रहता था, जिसने थाने से लेकर कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक कई विभागीय काम किये है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर थाने को सील किया जा सकता है, बहरहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम संबंधित पुलिस कर्मी के कांटेक्ट हिस्ट्री तैयार करने जुटी है। बताया गया है कि पॉजीटिव पाये गये पुलिसकर्मी के साथ पाली और नौरोजाबाद थाना के भी पुलिसकर्मी सागर गये थे।