शहडोल में एक बार फिर बना दहसत का माहौल,सामने आये एक साथ 9 कोरोना पॉजिटिव
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल। जिले में एक बार फिर करोना के मामले बढ़ने लगे हैं। कल 13 लोग ठीक हुये ही थे, बीती शाम को जिला मुख्यालय में एक कोरोना पाजेटीव मरीज की पुष्टि हुई थी। वही एक बार फिर जिले में एक साथ 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । सिंहपुर क्षेत्र के मस्जिद के पास कुछ दिनों पहले युवक पटना से आया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके परिवार के लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया था। जिसमें युवक के पिता, पत्नी व दो बच्चे की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। जिला मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर दूर ग्राम छतवई और नवलपुर में बाहर से आये लोग कोरोना पॉजीटीव मिले है। छतवई में आया युवक हैदराबाद से आया था। वंही नवलपुर में आये 2 ब्यक्ति मुम्बई और अहमदाबाद से आये है। इसके अलावा शहर के गायत्री मंदिर के पास आया युवक भी अहमदाबाद से आया था। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर वीएस वारिया ने बताया है कि अभी कुछ देर पहले रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज से प्राप्त हुई है जिसमें 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी जानकारी इकट्ठा करके पॉजिटिव आए लोगों को मेडिकल कॉलेज लाने की तैयारियों में विभाग जुड़ गया है। स्वास्थ्य विभाग के जिले के डीसीएम राम गोपाल गुप्ता राजू एवं रवि कतिया समेत मौके के लिए रवाना होने की तैयारियों में जुट गया है। जिले के कोविड-19 के नोडल ऑफिसर डॉ अंशुमन सोना रे ने बताया है कि जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 20 हो गई है।