मवेशी चराने निकला चरवाहा पर घर वापस नहीं लौटा,दूसरे दिन संदिग्ध अवस्था में मिली चरवाहे की लाश

मवेशी चराने निकला चरवाहा पर घर वापस नहीं लौटा,दूसरे दिन संदिग्ध अवस्था में मिली चरवाहे की लाश


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।जिला मुख्यालय सीधी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जगड़ा के सिघनिया टोला में कल एक लाश देखी गई थी।जहां गांव के ही परम जीत ने इसकी सूचना 100 डायल को दी।मौके पर थाने का स्टाफ पहुच गया।अज्ञात लाश होने की वजह से दिनभर जांच पड़ताल के बाद आज उसकी पहचान उसी गांव पास के गांव के चरवाहे के रूप में की गई। म्रतक गल प्रताप यादव पिता शरमन यादव उम्र 40 वर्ष ग्राम जगड़ा निवासी बताया जा रहा है। कल मिली लाश गांव के चूहाई रोड के किनारे एक कुँए में कथरी से लपटी लाश मिली। जहाँ म्रतक के सिर पर चोट के निशान देखे गए हैं। वही पुलिस का कहना है कि म्रतक हमेशा की तरह गांव के मवेशी चराया करता था और शाम को घर पहुच जाया करता था।लेकिन 23 तारीख की शाम से चरवाहा घर नही पहुचा।वही घर पर इसकी मा रही और पत्नी कोतमा अपने घर गई हुई थी। आज सुबह अज्ञात लाश की पहचान होते ही मर्म कायम कर पीएम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर सीधी थाने के भैया लाल शुक्ला, उपनिरीक्षक शुभम चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक राम लहर वर्मा सहित अन्य स्टाफ पहुच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Previous Post Next Post