एक साथ 13 मरीज जहां ठीक होकर अपने घरों के लिए रवाना, वही शहडोल में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव,हाउसिंग बोर्ड में मिला संक्रमित युवक
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल। जिले में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा आये दिन घट बढ़ रहा है।आज शुक्रवार को एक साथ 13 मरीज जहां ठीक होकर अपने घरों के लिए रवाना हुए। वही मुख्यालय के वार्ड नंबर 19 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक युवक को कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि स्वास्थ विभाग द्वारा की गई है युवक बीते दिनों ही शहडोल आया था। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वार्ड नंबर 19 में रहने वाले युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाने की तैयारी स्वास्थ विभाग द्वारा की जा रही है।आज शुक्रवार को 13 मरीज एक साथ स्वस्थ होकर घर लौटे उसके बाद सिर्फ 10 मरीज ही शेष रह गए थे वहीं एक मरीज और जाने के बाद अब 11 मरीज मेडिकल कॉलेज में शेष बचे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
वही एक साथ 13 कोरोना संक्रमित ठीक होकर आज मेडिकल कॉलेज से अपने घर गए। ठीक होने वालों में 1 साल और 3 साल के दो मासूम भी है। जिले में कोरोना के कुल 54 मामले आये है। इनमें से 44 ठीक हो चुके है। केवल 10 सक्रिय मामले बचे है। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही शहडोल जिला कोरोना मुक्त हो सकता है।