फांसी लगाकर विवाहिता ने दी जान, मौत का कारण अज्ञात,धनपुरी कच्छी मोहल्ला का मामला

फांसी लगाकर विवाहिता ने दी जान, मौत का कारण अज्ञात,धनपुरी कच्छी मोहल्ला का मामला



(दीपक केवट - 7898803849) 
शहडोल। जिला मुख्यालय अंतर्गत धनपुरी नगर पालिका के कच्छी मोहल्ला में रहने वाले युवक अरबाज की पत्नी रूखसार ने आज कुछ देर पहले अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी, जानकारी लगते ही परिजनो ने उसे फंदे से उतारकर केन्द्रीय चिकित्सालय धनपुरी नंबर 3 ले आये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला का मायका अमलाई थाना अंतर्गत अमराडंडी में बताया गया है, जहां वह अपनी नानी के साथ रहती थी, महिला ने फांसी क्यों लगाई, यह कारण अभी अज्ञात हैं।लेकिन महिला की मौत के खबर के बाद मायके और ससुराल पक्ष के कई लोग केन्द्रीय चिकित्सालय पहुंच गये। जहां महिला की मौत को लेकर विवाद की स्थिति बनी रही।अस्पताल में मृतिका की नानी व अन्य ने ससुराल वालों पर प्रताडऩा के आरोप लगाये है।मौके पर काफी देर बाद पहुंची धनपुरी पुलिस। टीम भेजकर घटना स्थल को धनपुरी पुलिस ने कराया सील।
Previous Post Next Post