उमारिया के पाली ब्लॉक में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव
(दीपक केवट - 7898803849)
उमारिया।पाली ब्लॉक में फिर तीन कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने की जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत चौरी के ग्राम पटपरिहा में 2 व ग्राम पंचायत ममान के ग्राम नेउसा में एक कोरोना पॉजीटिव मरीज की पहचान हुई है। इस सम्बन्ध में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर व्ही के जैन ने बताया कि इन मरीजों के ब्लड सेम्पल बीते दिन लिए गए थे जिन्हें जांच के लिए भेजा गया था आज जांच रिपोर्ट आने के बाद मरीजो की पहचान की गई है। इन्होंने बताया कि इन तीनो मरीजों का उपचार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पाली के आईशूलेशन वार्ड में ही किया जाएगा। जब इस सम्बंध में सीएमएचओ डॉ राजेश श्रीवास्तव से बात की गई तो उनका कहना था कि जानकारी मिलने पर मरीजों को लेने के लिए एम्बुलेंस भेज दिया गया है अभी तय नही हुआ कि उनका इलाज कहाँ किया जाएगा। नायब तहसीलदार राजेश पारस ने बताया कि कोरोना पॉजीटिव मरीजो की जानकारी मिलने के पश्चात उनसे सम्बंधित आवश्यक जानकारी के लिए मैं मौके के लिए रवाना हो गया हूँ। मरीज कब और कहाँ से आये थे यह अभी स्पष्ट नही हुआ है। बहरहाल पाली ब्लॉक में फिर तीन कोरोना पीड़ित मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओं का दौर जारी हो गया है।