शहडोल से फिर बड़ी खबर@कोरोना मरीजो के बढ़ने की रफ़्तार हुई तेज, शहडोल में 1 बाद फिर मिले 2 और कोरोना पॉजीटीव

शहडोल से फिर बड़ी खबर@कोरोना मरीजो के बढ़ने की रफ़्तार हुई तेज,
शहडोल में 1 बाद फिर मिले 2 और कोरोना पॉजीटीव


(दीपक केवट - 7898803849)

शहडोल ।जिला मुख्यालय शहडोल में अब तक 53 कोरोना के केस आ चुके है। इनमें से 31 को मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है, जबकि 22 ठीक हो चुके है।शहडोल के सिंहपुर में अभी कुछ देर पहले एक 33 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।वही कुछ देर पहले मेडिकल कॉलेज से जारी दूसरी रिपोर्ट में दो और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है।बता दें कि लगातार जिले में करोना संक्रमित के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले सिंहपुर रोड के एफसीआई गोदाम के पास महिला पॉजिटिव मिली थी जिसके पति का सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने लिया था। पति की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है एवं गोहपारू क्षेत्र के सेमरा गांव में एक पॉजिटिव मिला है।जिले के कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ अंशुमन सोना रे व जिले के डीसीएम राम गोपाल गुप्ता वा रवि कतिया सिंहपुर में कंटेंटमेंट एरिया तब्दील करने के बाद गोहपारू के सेमरा के लिए भी स्वास्थ्य विभाग का दल रवाना हो रहा है हालांकि शहर के सिंहपुर रोड स्थित एफसीआई गोदाम में पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एरिया को स्वास्थ्य विभाग ने पहले से ही कंटेंटमेंट घोषित कर दिया था।

Previous Post Next Post