(दीपक केवट - 7898803849)
अनूपपुर।जिला मुख्यालय कोतवाली अनुपपुर अंतर्गत धारदार हथियार से स्वास्थ विभाग की सीनियर नर्स की हत्या की घटना की सूचना प्राप्त हुई है।घटना के बाद हत्यारे मनोज कहार ने पुलिस थाने पहुंचकर सरेंडर किया थाना प्रभारी को दी घटना की जानकारी।हत्या के समय महिला घर में थी मनोज से हुई थी दूसरी शादी , अवैध संबंध को लेकर की हत्या मौके से धारदार हथियार बरामद पुलिस कर रही जांच।
