दुकान का शटर बंद कर किया नाबालिक से छेड़छाड़
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।मुख्यालय थाना सोहागपुर क्षेत्रांतर्गत 31 मई को हाऊसिंग बोर्ड अंतर्गत किराना दुकान में 16 वर्षीय नाबालिग के साथ आरोपी दुकानदार पप्पू उर्फ सुरेश खंडेलवाल द्वारा अपनी दुकान का शटर बंद कर गलत नियत से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर आरोपी के विरूद्ध धारा 342, 354 भादवि एवं 7, 8 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। 2 जून को मुखबिर सूचना पर पुलिस द्वारा आरोपी को हाऊसिंग बोर्ड में घेराबंदी कर पकड़ा पुछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय शहडोल पेश किया है। उक्त अपराध विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सोहागपुर निरीक्षक सुदीप सोनी, उप निरीक्षक उमशंकर चतुर्वेदी, आराधना तिवारी, सहायक उप निरीक्षक रजनीश तिवारी, प्रधान आरक्षक सुरेश अहिरवार, राम प्रसाद चतुर्वेदी एवं आरक्षक लाला प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

