थाना प्रभारी राजेश चन्द्र मिश्रा ने ली ग्राम रक्षा समिति की बैठक,
कोविड 19 के बारे मे दी समझाइस
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।मुख्यालय शहडोल के ग्राम चुनिया में हुई ग्राम रक्षा समिति की बैठक।बैठक थाना प्रभारी राजेश चन्द्र मिश्रा जी के द्वारा ली गई।बैठक में सभी ग्रामवासियो की रही उपस्थतिति ।साथ ही ग्राम चुनिया मे ग्रामीणों के साथ बैठ कर कोविड 19 के बारे मे समझाने के साथ साथ उसके लक्ष्ण की जानकारी भी थाना प्रभारी के द्वारा दी गई ।ग्राम पंचायत चुनिया के उप सरपंच हीरामणि पटेल बैठक मे उपस्थित रहे। ग्रामीणों का कहना था कि सालों बाद कोई हमारा सुध लिया है।नशा मुक्ति की बात भी सामने आई जिसे सभी ने सहयोग करने की बात कही ।

