(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।जिला मुख्यालय शहडोल में अभी से कुछ देर पहले मुख्यालय स्थित मोहनराम तालाब की सीढिय़ों पर 5 से 6 माह का गर्भस्थ शिशु देखा गया, यह खबर थोड़ी ही देर में पूरे मुख्यालय में आग की तरह फैलने लगी, लॉकडाउन होने के बाद भी दर्जनों की संख्या में लोग मोहनराम तालाब के समीप पहुंचने लगे, शिशु किसके द्वारा फेंका गया था, यहां वह कैसे पहुंचा, यह सब तो पुलिस की जांच के बाद सामने आ सकता है, इसी बीच कुछ लोगों द्वारा कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई।
