उमारिया।मेरठ उत्तरप्रदेश से आये प्रवासी मजदुर की तेज़ आंधी तूफान से मौत

मेरठ उत्तरप्रदेश से आये प्रवासी मजदुर की तेज़ आंधी तूफान से मौत


(दीपक केवट - 7898803849)
उमरिया।जिले के मानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम बल्हौंड़ में दिनांक 29 मई को शाम 7 बजे राम विकास पिता रामरुचि कोल उम्र लगभग 20 वर्ष जो 28 तारीख को मेरठ उत्तर प्रदेश से आया था। जिसकी जांच स्थानीय स्तर पर की गई थी। किंतु होम क्वांरेटाईन के लिए किसी ने नहीं कहा था और वह मोटरसाइकिल से गांव घूमने निकला था। कुछ देर बाद जोरदार आंधी तूफान चलने लगा, वह गांव से अपने घर तरफ जा रहा था उसी समय काफी तेज आंधी तूफान आने के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई, और महुआ के पेड़ से जा टकराई, जिससे गाड़ी पूरी तरह से नष्ट हो गई ,और गाड़ी में सवार राम विकास के सिर पर इतना जोरदार ठोकर लगा कि उसका सिर फट गया और उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई ।इस घटना की सूचना जब ग्रामीणों को लगी, तो थाना मानपुर को सूचना दी गई। थाना मानपुर पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर पोस्टमार्टम के लिए मानपुर अस्पताल भेजा गया, जिसका पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।


Previous Post Next Post