उमारिया।उमारिया जिले के मानपुर तहसील में मिला एक और कोरोना पाजिटिव

उमारिया जिले के मानपुर तहसील में मिला एक और कोरोना पाजिटिव

(दीपक केवट - 7898803849)
उमरिया।जिले में मानपुर तहसील में एक और कोरोना पाजिटिव मिलने से कोरोना पाजिटिव की संख्या 6 हो गई है, जिले के मानपुर तहसील में एक और कोरोना पाजिटिव  रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने क्षेत्र को कंटेनमेट क्षेत्र घोषित करते हुए एस डीएम मानपुर को सभी सुरक्षात्मक उपाय तत्काल करने के निर्देश दिए हैं, संबंधित शासकीय अमला आवश्यक व्यवस्थाओं में जुट गया है।

कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा हेतु जनता ने कलेक्टर को भेंट की पी पी ई किट

कोरोना योद्धाओं को सुरक्षा हेतु जिला वासियों व्दारा कलेक्टर को पी पी ई किट्स भेंट की गई, जिले के शकील खान, ध्यान सिंह एवं उनके साथियों व्दारा कलेक्टर को 19 पी पी ई किट्स भेंट किये गए, ईसी तरह इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन उमरिया ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को 25 पी पी ई किट्स भेंट किये, इस अवसर पर अखिलेश त्रिपाठी, विनय चर्तुवेदी, राजीव तिवारी एवं अनुराग तिवारी उपस्थित थे।

होम क्वारंटीन किये गए व्यक्तियों को कलेक्टर ने सार्थक एप अनिवार्य रूप से डाउनलोड कराने के दिये निर्देश

उमरिया म ई- कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु जिले में सभी सुरक्षात्मक उपायों का पालन कराया जायेगा, उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व्दारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार व्दारा संक्रमण से बचाव हेतु लगातार परामर्श जारी कर रही है, कोरोना संक्रमण से बचाव इनका पालन कर एवं आत्म संयम कर ही किया जा सकता है, प्रदेश के मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि जिन व्यक्तियों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है उन्हें सार्थक एप डाउनलोड करना अनिवार्य है जिससे उनकी मानीटरिंग एप के माध्यम से की जा सके, कलेक्टर उमरिया ने होम क्वारंटीन कार्य में संलग्न शासकीय अमले को निर्देशित किया है कि होम क्वारंटीन कराये गये लोगों को अनिवार्य रूप से सार्थक एप डाउनलोड करायें।

Previous Post Next Post