शहडोल।नाबालिग घर से निकली पूजा के लिए,फिर लौट कर नहीं आई, सुबह आई खबर ऐसी की लोगो का दिल दहल गया।


नाबालिग घर से निकली पूजा के लिए,फिर लौट कर नहीं आई,
सुबह आई खबर ऐसी की लोगो का दिल दहल गया।



(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल। जिले मुख्यालय के जैतपुर थाना अंतर्गत ग्राम कुम्हारी में रहने वाली कक्षा 11 वीं की छात्रा का कुछ अज्ञात लोगो द्वारा बलात्कार करने के बाद उसका गला घोंटकर हत्या कर दी गई, घटना के बारे में मृत युवती के मामा सुनील ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 7 बजे किशोरी घर के पास स्थित मंदिर में पूजा करने के लिए निकली थी, लेकिन रात 9 बजे तक वह घर वापस नहीं आई, जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोज शुरू करदी, लेकिन वह नहीं मिली, पूरी रात से लेकर सुबह तक परिजन युवती की तलाश करते रहे, लेकिन वह नहीं मिली, आज सुबह करीब 6 बजे घर के समीप झाड़ियों में युवती क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ी हुई मिली। हालत बिगड़ती देख उसे जिला चिकित्सालय ले आये, प्रथम परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने जब किशोरी के साथ बलात्कार होने और उसका गला घोटे जाने की बातें कहीं तो, परिजनों के होश उड़ गये, अस्पताल चौकी में परिजनों के बयान पुलिस ने दर्ज किये, उन्होंने किसी आरिफ व सर्वेष नामक युवकों पर शक भी जताया, शाम करीब 5 बजे किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई।


जैतपुर प्रभारी ने बताया
घटना के संदर्भ में जैतपुर प्रभारी ने बताया कि उन्हें या चौकी में परिजनों ने कोई सूचना नहीं दी थी, वे सीधे ही जिला चिकित्सालय आ गये थे, वहीं पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र शुक्ला ने कहा कि जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिमा एस. मैथ्यू खुद अस्पताल गई हुई है, उनके साथ उपपुलिस अधीक्षक व्ही.डी.पाण्डेय, कोतवाली प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी आदि भी जिला चिकित्सालय पहुंचे।



Previous Post Next Post