शहडोल।लाकडाऊन के इस घडी में शहडोल के समाज सेवियों का लोगो पर भरपूर सहयोग

लाकडाऊन के इस घडी में शहडोल के समाज सेवियों  का लोगो पर भरपूर सहयोग


 (दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।आज जिला चिकित्सालय-शहडोल के मेडिकल वार्ड में एक  ग्रामीण व्यक्ति का देहांत हो गया, जो कि ग्राम-अमदरी जिला-अनूपपुर का निवासी था।पति की मृत्यु  के  बाद  विधवा महिला  (पत्नी) के समक्ष आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर होने के कारण  अत्यधिक  विकट एवं विषम  परिस्थिति  उत्पन्न हो गई।वर्तमान में लाकडाऊन के कारण कोई साधन ना मिलने  से गरीब महिला को शव अपने गांव तक ले जाने की कोई सुविधा नहीं मिल  पा रही थी।जिस वजह से वो अत्यधिक दुखी एवं परेशान थी।जिला अस्पताल का शव वाहन भी कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है।इसकी जानकारी समाज सेवियों को मिलते ही सभी सहयोगी  डॉ धर्मेन्द्र द्विवेदी जी, सिल्लू रजक,विक्रम कल्याणी जी, अनुप गर्ग, देवकुमार, मुकेश मुक्की अभिजीत, वॉबी एंव अन्य साथी के द्वारा राशि  एकत्रित कर प्राइवेट एंबुलेंस की व्यवस्था कराई गई  और कुछ पैसे उनकी पत्नी को दाहसंस्कार के लिये देकर  गांव भेजवाया गया।
Previous Post Next Post