शहडोल।शहडोल वार्ड नं 18 में कोरोना योद्धा राष्ट्र सेवको का हुआ सम्मान

शहडोल वार्ड नं 18 में कोरोना योद्धा राष्ट्र सेवको का हुआ सम्मान


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।कोरोना वायरस के वैश्विक संकट के चलते अपने पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है। देश में हजारों बंधु भगिनी कोरोना वायरस की बीमारी से जूझ रहे हैं एवं ऐसी परिस्थिति में पूरे राष्ट्र को कोरोना वायरस के संकट से निकालने के लिए समाज के अनेक बन्धु परिश्रम के साथ, जो लोग अपना और अपने परिवार के जीवन  को जोखिम में डालकर समाज की सेवा में कार्यरत है।


 ऐसे कोरोना योद्धाओं का सम्मान राष्ट्र सेवक योद्धाओं के प्रति अपना सम्मान प्रकट कर  उनका हौसला अफजाई और उनकी मानवीय सेवाओ का सम्मान ,अभिनदंन करने के लिये व ऐसे बंधुओं के प्रति कृतज्ञता प्रेषित करने के लिये नगरपालिका शहडोल वार्ड 18 के  पार्षद पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा इंजी संतोष लोहानी ने आज, हनुमान जयंती के दिन अपने वार्ड 18 में हमारे आसपास जो ऐसे कोरोना वायरस राष्ट्र सेवक योद्धा,स्वच्छता कर्मी-श्री आनद यादव गज्जू कुमार,अर्जुन,राधाबाई मोतीबाई। 

डोर to डोर गाड़ी में - कमलेश तिवारी ,विक्रम। कचरा टेक्टर - श्री कैलाश बैगा ,उत्तम,अगनिष  स्वास्थ्य कर्मी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,फायर ब्रिगेड की टीम अशोक सिंह,रोशन यादव,रामप्रकाश पाठक सुनील गुप्ता रामकुमार बैगा व उनकी टीम मीडियाकर्मी श्री संजीव निगम श्री श्याम श्रीवास्तव श्री नरेश सोधिया,घरोला पोस्ट आफिस में कार्यरत महिला पोस्टमास्टर ,श्रीमती पूजा नगरीय निकाय कर्मचारी,श्री लीलमंन बैगा सेक्टर अधिकारी ( कोरोना) ,श्री रामेंद्र सिंह स्वास्थ्य कर्मी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने वाले जैसे दूध,सब्जी,किराना आदि जो सतत कार्य में लगे हैं, उनका व्यक्तिगत स्तर पर सम्मान अक्षत एवं पुष्प वर्षा श्रीफल के द्वारा किया उन्हें सेनेटाइजर व मास्क,ग्लब्स, साबुन का वितरण अपने सहयोगियों पूर्व नगर महामंत्री श्री अभिषेक चौकसे पूर्व नगर अध्यक्ष  पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ राकेश सैनी वार्ड अध्यक्ष श्री कृष्णा शुक्ला पूर्व नगर मंत्री श्री संजय वासवानी के साथ उनका सम्मान किया व उनको नमन करते हुए कहाँ की राष्ट्र आपकी मानवीय सेवाओ के लिए आपका ऋणी रहेगा
Previous Post Next Post