मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का अभिभावकों के लिए सन्देश
प्रिय अभिभावकों,
नॉवेल कोरोनावाइरस पूरे विश्व के लिए इस सदी की अब तक की शायद सबसे कठिन परीक्षा है| हम यह लड़ाई जीत सकते है अगर हम सोशल डिस्टन्सिंग और अन्य स्वास्थ्य दिशा निर्देशों का पालन करें।
दोस्तों, ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए हमें विद्यालय अवश्य कुछ समय के लिए बंद रखने पड़ें, लेकिन विद्यार्थियों के लिए अध्ययन और शैक्षिक गतिविधियों से जुड़ा रहना आवश्यक है, जिससे उनकी पढ़ाई पर इस महामारी का कम से कम असर पड़े| DigiLEP – आपकी पढ़ाई आपके घर, इसी उद्देश्य से बनाई गयी योजना है|
DigiLEP प्रोग्राम के अंतर्गत अब से हर रोज़ प्रदेश के सभी पालकों और अध्यापकों को WhatsApp द्वारा शिक्षण सामग्री भेजी जाएगी| इसमें कक्षा 1 से 12 तक के लिए अँग्रेजी, हिंदी, गणित, और विज्ञान आदि विषयों को सम्मिलित किया जाएगा। इसके अंतर्गत अनेकों गतिविधियों और विडियो को देख कर बच्चों को अपने पाठ्यक्रम से जुड़े रहने का अवसर प्राप्त होगा। दैनिक रूप से 10 से 11 बजे के बीच यह शिक्षा सामग्री आपको भेजी जाएगी।
आप सभी अभिभावक गण भी हमारे इस शिक्षा परिवार का अहम हिस्सा हैं| इस नाते आप यह सामग्री अपने बच्चों को अवश्य दिखाएँ एवं उनके विकास में पूरा योगदान दें| अब पढ़ाई रुकेगी नहीं!
