ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत
(दीपक केवट - 7898803849)
उमरिया।ग्राम पंचायत गोपालपुर थाना नौरोजाबाद के अंतर्गत ग्राम गोपालपुर से अपने घर जाते समय गोपालपुर के निवासी भगत सिंह पिता मोहन सिंह उम्र 24 वर्ष की गोपालपुर स्कूल मोड में ट्रैक्टर पलटने से नीचे दब जाने से मौके पर मौत हो गई जिसका पीएम पंचनामा कर जांच में लिया गया! जांच अधिकारी पुरुषोत्तम गर्ग व आरक्षक देवेन्द्र सिंह ठाकुर के द्वारा पीएम पंचनामा कार्रवाई कर जांच में लिया गया! शव को परिजन को सौंप दिया गया है।

