शहडोल।भारत माता स्कूल में बच्चों को किया मोटीवेट - अभिनेता संजय श्रीवास्तव

भारत माता स्कूल में बच्चों को किया मोटीवेट - अभिनेता संजय श्रीवास्तव

(दीपक केवट - 7898803849)

शहडोल। भारत माता हायर सेकेण्डरी स्कूल पांडवनगर शहडोल में म.प्र.अशासकीय विद्यालय संचालक संघ के तत्वाधान में फिल्मी अभिनेता श्री संजय श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में आस्था-विष्वास और प्रयत्न जैसे सफलता के तीन रत्न पर आधारित मोटिवेषन कार्यक्रम किया गया, जिसकी अध्यक्षता म.प्र.अशासकीय विद्यालय संचालक संघ के प्रदेषाध्यक्ष श्री गोपाल निगम ने की। 
आस्था, विष्वास, प्रयत्न की थीम पर बच्चों से संवाद करते हुये जाने-माने फिल्मी कलाकार संजय श्रीवास्तव जी छात्रों के जीवन में आने वाली कठिनाईयों का सामना करते हुये बेहतर ढंग से अपनी जीवन यात्रा को आगे बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया। अनेक फिल्मों एवं सीरियल में अभिनय करने वाले संजय ने जो शहडोल की माटी के सपूत हैं, जिन्होंने आज फिल्मी दुनिया में अपनी जगह बनाई है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा ‘मेरी मिट्टी में मिल जावा’ नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि के तौर पर संभागीय अध्यक्ष श्री संजय मिश्रा एवं जिलाध्यक्ष श्री अजय सिंह कार्यक्रम में मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन कु.कृतिका मिश्रा ने अपने ज्ञानवर्धक शब्दों से प्रारंभ किया। विद्यालय प्राचार्य श्री किषोर श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत-वंदन करते हुये बताया कि ‘यूँ नहीं आती जिंदगी में तब्दीलियाँ, मोम को भी रोषन होने के पहले पिघलना पड़ता है‘। कार्यक्रम में हिमांषी श्रीवास्तव, शषि वर्मा, नजमा खातून, सिद्धार्थ तिवारी, श्री सोनी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विनय वर्मा, विष्णु नापित, रोहित करमेल, आदर्ष तिवारी, लीना वान्ड्रा एवं अन्य छात्रों का सहयोग सराहनीय रहा। 

Previous Post Next Post