शहडोल।हम शिक्षित होगें तभी देश विकसित होगा-प्रभारी मंत्री

हम शिक्षित होगें तभी देश विकसित होगा-प्रभारी मंत्री 


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा है कि हम शिक्षित होगें तभी हमारा देश विकसित होगा, बेहतर और विकसित भारत के लिये युवाओं को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार अपनाने की आज आवश्यकता है। उन्होनें कहा कि स्वामी विवेकानन्द, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जैसे महापुरूषों ने अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार ग्रहण करने पर जोर दिया तथा अपने विचारों के माध्यम से देश के विकास के लिये शिक्षित बनेे के लिये निरन्तर प्रेरित किया। प्रभारी मंत्री ने कहा आज युवाओं की ऊर्जा को नई दिशा देने की आवष्यकता है, ताकि उन्हें हर जगह सम्मान मिले। प्रभारी मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम आज शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में आयोजित वार्षिक स्नेह सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।


 वार्षिक स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ प्रभारी मंत्री द्वारा माॅ सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शहडोल जिले के गरीब परिवारों के युवा भी देष की सर्वोच्च सेवा में अपना चयन सुनिश्चित करें, इस दिषा में प्रयास किया जाना चाहिये। उन्होनें कहा कि महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्राध्यापक महाविद्यालय में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, विदेश सेवा, वन सेवा, न्यायायिक सेवा एवं सेना के उच्च पदों में प्रवेश कैसे किया जाता है, इसके लिये किस प्रकार की तैयारी की जाती है, इसकी जानकारी छात्र-छात्राओं को मुहैया करायें। उन्होनें कहा कि युवाओं में मेघा और प्रतिभा कमी नहीं होती है, आवष्यकता उनकी ऊर्जा को नई दिषा देने की है। उन्होनें कहा कि शिक्षा हमे सभी धर्मों के मूल्यों को समझाती है। उन्होनें कहा कि विद्यार्थियों में पांच गुण होना चाहिये, विद्यार्थी को चतुर होना चाहिये, विद्यार्थी का ध्यान षिक्षा की ओर केन्द्रित होना चाहिये, विद्यार्थी को अल्पहारी होना चाहिये, विद्यार्थी को आलसी नहीं होना चाहिये तथा सदैव सचेत रहने वाला होन चाहिये तथा बाहर जाकर षिक्षा ग्रहण करने की उसमें क्षमता भी होना चाहिये। प्रभारी मंत्री ने कहा कि विद्यार्थी नषे जैसी प्रवर्तियों से दूर रहें, नषे की लत से दूर रहना चाहिये, उन्होनें कहा हर विद्यार्थी को संकल्प लेना चाहिये वह नषे जैसी बुराईयों को त्यागकर अपनी क्षमताओं और ऊर्जा का उपयोग समाज में सकरात्मक कार्यों में करें। प्रभारी मंत्री ने छात्र-छात्राओं को नषे की प्रवर्ती से दूर रहने का संकल्प भी दिलाया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी। स्नेह सम्मेलन में अध्यक्ष जिला पंचायत शहडोल श्री नरेन्द्र मरावी, विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, कुलपति शम्भूनाथ विष्वविद्यालय डाॅ. मुकेश तिवारी, कलेक्टर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष नगरपालिका शहडोल श्री कुलदीप निगम, पूर्व विधायक जयसिंहनगर श्रीमती प्रमिला सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत बुढ़ार श्री ललन सिंह, कलेक्टर श्रीमती  अनुभा श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार सौरभ, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post