जिला योजना समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय शहडोल के सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जय किसान फसल ऋण माफी योजना की समीक्षा करते हुये प्रभारी मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना का लाभ पात्र सभी किसानों को दिलाना सुनिश्चित करें।
जय किसान फसल ऋण माफी योजना का लाभ सभी पात्र किसानों को दिलायें-प्रभारी मंत्री
उन्होनें कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना मध्यप्रदेष शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है, इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन होना चाहिये तथा इस योजना का लाभ पात्र किसानों को मिलना चाहिये। उन्होनें कहा कि शहडोल जिले में लगभग 234 करोड़ रूपये की राशि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अन्तर्गत माफ की जायेगी, इस योजना के क्रियान्वयन से जुड़े बैंकर्स एवं विभागीय अधिकारी योजना के सभी पहलू को देखें और इसका लाभ किसानों को दिलायें। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि इस योजना के फार्म आदि भरने में किसानों को परेषानी नहीं होना चाहिये। योजना की निरन्तर माॅनीटरिंग की जाये और योजना का लाभ किसानों को दिलाना सुनिश्चित किया जाये।
मनरेगा का लाभ गरीब परिवारों को प्राथमिकता के साथ दिलायें
बैठक में प्रभारी मंत्री ने मनरेगा को गरीबों की जीवन रेखा निरूपित करते हुये कहा कि इस योजना के अन्तर्गत गरीब तबके के लोगों को भरपूर रोजगार मुहैया कराया जाये। उन्होनेें ने कहा कि मनरेगा ने गरीबों के चेहरे में मुस्कान ला दी है, इस योजना का और प्रभावी क्रियान्वयन किया जाये और इसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों को दिलाना सुनिश्चित किया जाये। प्रभारी मंत्री ने शहडोल जिले में पलायन की स्थिति निर्मित नहीं होना चाहिये। उन्होनें निर्देष दिये कि जल संवर्धन एवं जल संरक्षण के कार्य मनरेगा में प्राथमिकता के साथ लिये जाये और इसका लाभ गरीब और कमजोर तबके के लोगों को दिलाना सुनिष्चित किया जाये। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि मनरेगा के माध्यम से गावं की स्थिति सुधरना चाहिये और गरीबों को फायदा होना चाहिये। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दिया जाये। बैठक में जनप्रतिनिधियों के मनरेगा की मजदूरी के भुगतान में और अधिक पारदर्शिता लाने के सुझाव देने पर प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि मनरेगा की भुगतान की स्थिति में सुधार के लिये अधिकारियों की निगरानी कमेटी बनाकर मजदूरी भुगतान की सतत् माॅनीटरिंग की जाये, कियोस्क सेंटर एवं बैंकों द्वारा किसी भी स्थिति में अनियमिततायें नहीं होना चाहिये, अनियमिततायें पाये जाने परे संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति की समीक्षा करते हुये प्रभारी मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहडोल जिले में जर्जर आंगनबाड़ी केन्द्रों की सूची एक सप्ताह की समयावधि में उपलब्ध करायें, उन्होनें निर्देश दिये कि जर्जर आंगनबाड़ी केन्द्रों की मरम्मत के कार्य को प्राथमिकता के साथ कराया जाये। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले के सभी आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों को समुचित पोषण आहार मिलना चाहिये, आंगनबाड़ी केन्द्र समय पर खुलना चाहिये तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में समुचित साफ-सफाई भी होना चाहिये। बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा निर्माण कराये जा रहे स्कूल भवनों का निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ कराया जाये। निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होना चाहिये, निर्माण कार्य समय पर पूर्ण होना चाहिये। प्रभारी मंत्री ने निर्देष दिये कि शिक्षा विभाग के मैदानी अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, सीएसी निर्माण कार्यों की निरन्तर माॅनीटरिंग करें और उच्च गुणवत्ता के निर्माण कार्य कराना सुनिष्चित करें। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा। बैठक में लोक निर्माण विभाग (पीआईयू) के अधिकारियों के द्वारा शहडोल जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी दी गई। बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि शहडोल जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह् भोजन कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन होना चाहिये, छात्र.-छात्राओं को मीनू के अनुसार मध्यान्ह् भोजन दिलाना सुनिश्चित किया जाये, मध्यान्ह् भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाया जाये तथा मध्यान्ह् भोजन कार्यक्रम की निरन्तर माॅनीटरिंग की जाये। बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, खनिज विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेन्द्र मरावी, विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल, अध्यक्ष नगरपालिका श्रीमती उर्मिला कटारे, कलेक्टर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार सौरभ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.कृष्ण चैतन्य, जिला पंचायत सदस्य सुश्री उमा धुर्वे, जिला पंचायत सदस्य श्री तेजप्रताप सिंह उईके, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता सिंह परस्ते, अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी एवं अन्य सदस्यगण तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

