अत्याचार पीड़ितों को राहत राशि का भुगतान प्राथमिकता के साथ करेंःकलेक्टर
शहडोल (दीपक केवट)। कलेक्टर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुरेश अग्रवाल, सदस्य एवं समाजसेवी अमरनाथ चैधरी, लोक अभियोजना अधिकारी आर.के. पटेल सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर द्वारा अत्याचार पीड़ितों को आर्थिक सहायता, उनके स्वरोजगार, सामाजिक पुर्नवास एवं न्यायालीन प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों के अत्याचार पीड़ित व्यक्तियों को राहत राशि का भुगतान प्राथमिकता से किया जाये। बैठक में कलेक्टर ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अत्याचार पीड़ितों के पुलिस थानों में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि प्रकरणों में चालान प्रस्तुत करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा जिन प्रकरणों में गिरफ्तारी नहीं हुई, गिरफ्तारी की जाये। बैठक में कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये कि अस्पर्षयता निवारण के लिये सद्भावना शिविर का आयोजन भी करना सुनिश्चित किया जाये।
