शहडोल।एक साथ मैदान में पुलिस प्रशासन और पत्रकार एकादश की टीम

एक साथ मैदान में पुलिस प्रशासन और पत्रकार एकादश की टीम





शहडोल।(दीपक केवट)   पुलिस प्रशासन और पत्रकार एकादश कीे टीमों के बीच आज संभागीय मुख्यालय शहडोल के पुलिस ग्राउंड में क्रिकेट मैत्री मैच का आयोजन हुआ। मैत्री मैच के मुख्य अतिथि पुलिस रेंज शहडोल के उप पुलिस महानिरीक्षक प्रीतम सिंह उईके थे। प्रशासन की टीम ए की कप्तानी नगर निरीक्षक राघवेंद्र द्विवेदी और पत्रकार एकादश टीम की कप्तानी वरिष्ठ पत्रकार राहुल सिंह राणा ने की। दोनो टीमो के 12-12 ओवर मैच में पुलिस प्रशासन की टीम ने रोमाचंक मैच में पत्रकार एकादश की ए टीम को हराया। वही पत्रकार एकादश की बी टीम और पुलिस प्रशासन की बी टीम के बीच भी रोमचांक मैच हुआ। बी टीम के रोमांचक मैच में पत्रकार एकादश की बी टीम की कप्तानी वरिष्ठ पत्रकार सोनू खान ने की। वही पुलिस प्रशासन की एकादश बी टीम का कप्तानी अभिनव राय ने की। क्रिकेट मैच की समाप्ति के पश्चात् मुख्य अतिथि शहडोल  के उप पुलिस महानिरीक्षक पी. एस. उईके ने खिलाडियों को स्मृति चिन्ह वितरित किये। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवाीण कुमार सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संध्या राय, रक्षित निरीक्षक दिनेश मर्सकोले, उप संचालक जनसम्पर्क जी.एस. मर्सकोले, पत्रकार अरविंद पाण्डेय, गोपाल दास बंसल, मोहम्मद अली,हुसैन अली, संजीव निगम, अमरेन्द्र श्रीवास्तव, सेानू खान, जूबेर खान, संजय गर्ग, दीपक केवट, अजय शर्मा, राहुल मिश्रा, प्रकाश जायसवाल, शुभम तिवारी, रवीन्द्र वैध, अखिलेश पाण्डेय, विरेन्द्र प्रताप सिंह, संजीन प्रपात सिंह,मनीष शुक्ला, जमीलउल्ल रहमान, सी. पी. जायसवाल, राजेन्द्र मिश्रा, पुष्पेद्र चतुवेेदी, चंदन वर्मा, कमलेश रजक, कृष्णकांत तिवारी, अजय पाल,अखिलेश मिश्रा, अमित द्विवेदी, पुष्पेंद्र चतुर्वेदी, बृजेंद्र सिरमौर, अमिताभ शर्मा, अजय नामदेव,विनय शुक्ला, नरेश वर्मा, राजबहोर यादव, विश्वास हलवाई, अशीष नामदेव, हुसैन अली, सदिक खान, अनिल द्विवेदी मनीष नावेरिया, विकास सिंह, मनोज धुव्र्रे, स्वतंत्र सिंह,प्रशांत सोनी, कुलदीप सिंह, वरूण प्रसाद पाण्डेय, संजीव शुक्ला, विपिन पाण्डेय, चन्द्रभान सिंह, अभिषेक दीक्षित, सानू पाण्डेय, रोहनी सिंह, शिवनारायण सिंह, राकेश सिंह, आभाश कुमार, सतेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र यादव सहित अन्य पत्रकारों ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।

Previous Post Next Post