आदिम जाति सेवा सहकारी समिति जयसिंहनगर की लापरवाही का शिकार यह किसान, धान बेचने के बाद भी नहीं मिली रसीद
जयसिंहनगर (भागीरथी केवट)। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति जयसिंहनगर की घोर लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है जिसका शिकार धान बेचने वाला 33 किसानों की होना पड़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन द्वारा धान खरीदी हेतु 15 जनवरी की अंतिम तारीख शासन द्वारा निर्धारित की गई थी जिसके मद्देनजर किसानों ने नियत दिनांक के पूर्व अपनी उपज विक्रय केंद्र आदिम जाति सेवा सहकारी समिति जयसिंहनगर पहुंचाकर धान की तुलाई कराते हुए टोकन प्राप्त कर लिया गया था।
बताया जाता है कि समिति प्रबंधक द्वारा खरीदी पोर्टल बंद होने का हवाला देकर धान की तुलाई करा कर बारदाना में धान रखवा कर समिति के रजिस्टर में क्रे धान का विवरण लेखबध कर लिया गया था तथा रसीद बाद में देने को कहा गया था लेकिन आज दिनांक तक धान बेचने वालों को समिति द्वारा रसीद प्रदान नहीं की गई है जिससे किसान दर-दर भटकने को मजबूर है यह वाक्य दिनांक 14 जनवरी को धान बेचने वाले किसानों के साथ घटित हुआ है जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को धान बेचने वाले किसानों की इंट्री कंप्यूटर पर कि जाकर रसीदे भी किसानों को प्रदाय कर दी गई है लेकिन 14 जनवरी को धान बेचने वालों का विवरण कंप्यूटर पर अपलोड नहीं किया गया अब धान बिक्री की रसीदो को लेकर किसान परेशान है ऐसा प्रतीत होता है कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति की घोर उपेक्षा एवं लापरवाही का खामियाजा किसानों को भोगना पड़ेगा।

