स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक व महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर युवाओं ने नमन कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया

 स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक व महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर युवाओं ने नमन कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया

उमरिया- महान समाज सुधारक एवं स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक व महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती के उपलक्ष्य पर  जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला मालियागुड़ा बिरसिंहपुर पाली परिसर में उनके चित्र पटल पर माला अर्पण कर उन्हें नमन किया एवं उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प भी लिया।

     टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 1906 में जन्मे आजाद ने एक क्रांतिकारी नेटवर्क चलाया और उन्होंने अंग्रेजों द्वारा कभी भी नहीं पकड़े जाने की प्रतिज्ञा ली थी। उन्होंने ‘आजाद’ बने रहने के अपने संकल्प पर कायम रहते हुए, 1931 में पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान खुद को गोली मार ली थी।वहीं, 1856 में जन्मे तिलक अखिल भारतीय स्तर पर लोकप्रिय उन नेताओं में से एक थे, जो आजादी के आंदोलन के दौरान उभरे थे।

, ‘‘देश के महान सपूत चंद्रशेखर आजाद को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। मातृभूमि की रक्षा के लिए उनके बलिदान की कहानी देश के लोगों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।’’पूर्ण स्वराज की मांग से विदेशी हुकूमत की बुनियाद हिलाने वाले देश के अमर सेनानी लोकमान्य तिलक जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। स्वतंत्रता संग्राम में उनके साहस, संघर्ष और समर्पण की कहानी देश के लोगों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी।’’ये दो दिग्गज साहस और देशभक्ति के प्रतीक हैं।'

उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में तिलक और आजाद का योगदान देश के लोगों को हमेशा प्रेरित करेगा।इस दौरान विद्यालय  प्राचार्य सारिका नामदेव, विद्यालय शिक्षिका वर्षा निगम,फूल सिंह,सोनिका सिंह, मनीषा सिंह,हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,राहुल सिंह, महेंद्र सिंह ,विद्यालय छात्र गंगाधार तिवारी, राधिका मुंडा,खुशी कोल,आशिर्वाद सिंह,लष्मी कोल, उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post