कलेक्टर ने युवाओं को प्रदान किया प्रशस्ति पत्र, की कार्याें की सराहना

 कलेक्टर  ने युवाओं को प्रदान किया प्रशस्ति पत्र, की कार्याें की सराहना 


उमरिया-कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने युवा टीम उमरिया के द्वारा स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण, जल गंगा संवर्धन अभियान,नशा मुक्ति जागरूकता अभियान, सिकल सेल जागरूकता, बाल विवाह, बाल संरक्षण, बाल मजदूरी  जागरूकता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर सराहना की तथा युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण हेतु युवा पीढ़ी आगे आए और अधिक से अधिक पौधों का रोपण करे। उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि पृथ्वी की खूबसूरती एवं हरा-भरा बनाए रखने के लिए सभी पौधरोपण करंे, पौधरोपण से पर्यावरण के संतुलन में भी काफी सुधार होगा। युवा टीम के संयोजक हिमांशु तिवारी ने कलेक्टर  को अवगत कराया कि  एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत युवा टीम उमरिया के द्वारा अब तक 2500 पौधों का रोपण किया गया है। इसी प्रकार युवा टीम द्वारा  उमरिया जिले में किये जा रहें विभिन्न कार्याें के बारे में भी अवगत कराया गया। 


           इस अवसर पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी, पर्यावरण मित्र खुशी सेन, शिखा बर्मन, श्रीराम तिवारी, राहुल सिंह, रुद्र प्रधान,शरद तिवारी,

आयुष शिवहरे,संजीवनी पटेल उपस्थित थें।

Previous Post Next Post