पपौंध पुलिस ने अवैध खनिज रेत का परिवहन ट्रेक्टर को किया जप्त

 पपौंध पुलिस ने अवैध खनिज रेत का परिवहन ट्रेक्टर को किया जप्त


थाना पपौंध क्षेत्रांतर्गत मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि विजय सोता तरफ सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पपौंध पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर जाकर देखा तो एक जोन डियर टैªक्टर मय रेत लोड आते दिखा। जिसे रूवाकर चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दिनेश पिता फगुना कोल उम्र 28 वर्ष नि0 तेन्दुहा का होना वताया जिससे वाहन एवं रेत सबंधी दस्तावेज मांगने पर कोई बैध दस्तावेज न होना वताया जिससे टैªक्टर को मय रेत लोड जप्त कर आरोपी चालक एवं वाहन मालिक चन्द्रशेखर चतुर्वेदी निवासी तेंदुहा के विरूद्ध भादवि एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पपौंध के नेतृत्व में सउनि0 विपिन बागरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Previous Post Next Post