धनपुरी पुलिस ने की जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही

 धनपुरी पुलिस ने की जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही

 


पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा नशे एवं सट्टा/जुआ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।

इसी क्रम में थाना धनपुरी क्षेत्रांतर्गत कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि धनपुरी कस्बा में कुछ व्यक्ति तास के पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है।  सूचना पर धनपुरी पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर दबिश देकर जुआडियान 01.मो0 इस्तेखार अली पिता मो0 मुस्तक उम्र 38 वर्ष, 02. मो0 इस्लाम पिता मो0 बसीम, मो0 समीर पिता मो0 बफाती सभी निवासी धनपुरी के आरोपियों के कब्जे से तास के 52 पत्ते एवं 720 रूपये नगदी जब्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धनपुरी के नेतृत्व में सउनि0 राजाभैया बागरी की सराहनीय भूमिका रही।

Previous Post Next Post