थाना गोहपारू पुलिस द्वारा छात्रावास में हुई चोरी के प्रकरण का चंद घंटों में खुलासा , 2 आरोपी गिरफ्तार

थाना गोहपारू पुलिस द्वारा छात्रावास में हुई चोरी के प्रकरण का चंद घंटों में खुलासा , 2 आरोपी गिरफ्तार


 आवेदक मोहन सिंह निवासी ग्राम लफदा हाल अधीक्षक बालक बैगा आश्रम लफदा थाना गोहपारु जिला शहडोल का उपस्थित थाना आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि बालक बैगा आश्रम लफदा मे रखे एक पलंग व गद्दा आदि शासकीय सामग्री चोरी हो गए हैं। जिसके संबंध मे रिपोर्ट पर अपराध धारा 457,380 भादवि के अंतर्गत कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही विवरणः-

        अपराध कायमी के पश्चात थाना गोहपारु पुलिस द्वारा सक्रियता के साथ संदेहिंयो की तत्काल पता तलाश की गई एवं इन्हें पकड़कर चोरी गये मसरूका के संबंध मे बारीकी से पूछताछ की गई, जिसपर उन्होंने जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपीगण शिवदयाल प्रजापति पिता छोटेलाल प्रजापति उम्र 32 वर्ष एवं स्वामीदीन बैगा पिता विशम्भर बैगा उम्र 49 वर्ष दोनो निवासी ग्राम देवगढ़ थाना जैतपुर जिला शहडोल के बताये अनुसार लोहे का पलंग व गद्दा कीमती करीबन 20000/- रुपये एवं चोरी करने मे प्रयुक्त मोटर सायकल होण्डा को बरामद किया गया है। आरोपीगण उपरोक्त को गिरफ्तार किया जाकर जेआर पर न्यायालय शहडोल पेश किया गया है ।

सराहनीय भूमिकाः-  उक्त चोरी के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरी. विनय सिंह, सउनि. शिवराज सिंह, प्र.आर. 570 कोमल सिंह , प्र.आर. 94 ज्ञान सिंह, आरक्षक 226 सतीश सिंह , आर.699 विकास द्विवेदी, आर. 34 सुदीप पटेल की अहम भूमिका रही। 

Previous Post Next Post