शहडोल पुलिस द्वारा मई माह मे गुम हुए 12 बालक एवं 25 बालिकाएं हुई दस्तयाब

शहडोल पुलिस द्वारा मई माह मे गुम हुए 12 बालक एवं 25 बालिकाएं हुई दस्तयाब

पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक के मागदर्शन में जिले के जिले के गुम नाबालिक बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सतत् रूप से इस संबंध मे पर्यवेक्षण करते हुए थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिये जाते हैं। शहडोल पुलिस द्वारा जिले के अंदर एवं बाहर किन्हीं कारणवश स्वेच्छा अथवा किसी व्यक्ति के बहकावे में आकर गए हुए बालक-बालिकाओं को उक्त स्थानों पर पुलिस टीमें भेजकर दस्तयाब किया गया है।

विगत माह मई में शहडोल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत गुम हुए बालक/बालिकाओं को विशेष प्रयास करते हुए दस्तयाब किया गया। मई माह में कुल 12 बालकों एवं 25 बालिकाओं कुल 37 नाबालिगों की दस्तयाबी जिले के अंदर एवं बाहर से की गई हैं।

पुलिस ने उक्त दस्तयाबी अमरकंटक, उमरिया, जिला-एम.सी.बी., बिलासपुर, रायपुर (छ.ग.) एवं गुजरात राज्य आदि स्थानों से की एवं सुरक्षित रूप से परिजनों के सुपुर्द कर उनकी मुस्कान वापस लौटाई हैं।

उक्त नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में संबंधित थाना प्रभारियों, विवेचकों एवं पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है।

थानावार दस्तयाब बालक/बालिकाओं की संख्या का विवरण निम्नानुसार है।

क्रमांक  थाना     संख्या

01    ब्यौहारी     03

02    सीधी        01

03    पपौंध       02

04    देवलेांद       01

05    सोहागपुर    02

06    कोतवाली    04

07    गोहपारू     04

08    खैरहा        03

09    जैतपुर        07

10    अमलाई      02

11    बुढार         06

12    धनपुरी       02 

Previous Post Next Post