आत्महत्या या हत्या...........?,
लड़की
के पिता को है शंका ,लड़के के भाई पर लगाया
हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप
शहडोल । रामदयाल केवट पिता छोटेलाल केवट ग्राम-रतवार पोस्ट-मौरा थाना रामपुर नैकिन जिला-सीधी द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को एक शिकायत पत्र सौंपा गया है, जिस पत्र मे उन्होने यह शंका जताई है की बीते 3 मई 2024 को बानसागर मे एक लड़के ऑर लड़की की लाश फांसी के फंदे मे झूलते मिली ऐसी खबर जारी की गई थी । जबकि लड़की के पिता का कहना है की ऐसा नहीं हुआ था ,उन्होने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उनकी हत्या की गई है ।
यह है पूरा मामला
लड़की के पिता का कहना है की मेरी पुत्री करीना केवट दिनांक-01.05.2024 को रात 10 बजे के लगभग हम लोग खाना खा के सब लोग सो गये सुबह सो के उठे तो देखे की हमारी पुत्री घर में नही है तब हम लोग अपने रिश्तेदारी में फोन के माध्यम से हर जगह पता किये तो कहीं पता नही चला इतने में ही सुबह 6 बजे बाणसागर सतखुरी कालोनी से हमारे भतीजे के साले विष्णु का फोन आया तो उसने कहा की करीना, मिट्ठूलाल और हमारे भाई रोहिणी के साथ भागकर हमारे घर 3 बजे रात में आ गये थे सुबह जब हम सो के उठे तो हमने कहा की हम घर में नही रहने देगे और यह कहकर हम उनको घर से बस स्टैण्ड बाणसागर में छोड़ने आया हूँ यह कहकर फोन काट दिया । उसके बाद 3-4 मिनट के बाद फिर फोन लगाया और बोला कि हम हैण्डपम्प में मुँह धोने गये तो वह लोग वहा से गायब हो गये। तब हम 10 बजे की बस में देखे तो वह बस में नही थी उसके बाद हम खड्डी चौकी जाकर के गुमसुदा की रिपोर्ट 11.30 बजे लिखाया और सारी घटना चौकी प्रभारी महोदय खड्डी को हमने बताया।इतने मे फिर विष्णु केवट ने हमे फोन करके बताया कि वो लोग सतुखरी के पास मिल गये है आप घर के गार्जियन से आ के मिल लीजिये यह कहकर फोन काट दिया। इसके बाद दिनांक 03.05.2024 को सुबह 8 बजे विष्णु केवट ने फोन लगा के बोला की घर से 10 कि.मी. दूर दोनों फांसी लगा लिये है । जैसे ही हमें घटना की खबर मिली तो हम अपने परिवार के साथ घटना स्थल में पहुचे तो देखे की हमारी पुत्री करीना केवट फांसी पर लटकी थी लड़का रोहिणी केवट वहीं पर 5 मीटर की दूरी पर मृत पड़ा था लड़के के गले में फांसी का कोई निशान नही था और न ही उसके गले में फांसी का कपड़ा था न ही फांसी का कपड़ा हमारे पुत्री के फांसी के साथ था यह बात हमने बाणसागर पुलिस से कहीं तो बाणसागर पुलिस हमारी बात को नजर अंदान कर टालमटोल कर दिये हमने बार-बार पुलिस से कहा कि साहब यह फांसी नही है इनकी हत्या की गई है लेकिन वाणसागर पुलिस ने हमारी बात नही सुनी बाणसागर पुलिस राजनैतिक दबाव में आकर मामले पर लीपा पोती कर रही है हमे आशंका है कि हमारी पुत्री करीना केवट के साथ मिट्ठू केवट और मृतक का भाई विष्णु केवट और उसके साथियों ने मिलकर बलात्कार कर बर्बतापूर्वक हत्या कर फांसी पर लटका दिये है ।
पिता का कहना है की .....
बाणसागर पुलिस की जांच पर हमें विश्वास नही है कि वो निष्पक्ष जांच
कर दोषियों के ऊपर कार्यवाही करेगें, इसलिए
उक्त घटना की निष्पक्ष जांच हेतु श्रीमान् जी के समक्ष यह प्रार्थना पत्र प्रस्तुत
किया जा रहा है।निवेदन है कि उक्त मामले को श्रीमान् जी अपने संज्ञान में लेकर
उक्त घटना की उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर दोषियों के मोबाइल का कॉल डिटेल निकलवाकर
निष्पक्ष जांच कराया जाए दोषियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की कृपा
की जाये ।