श्रीचित्रगुप्त जयंती पर कायस्थ समाज की शोभायात्रा का आयोजन आज
शहडोल । कायस्थ समाज के आराध्य देव भगवान श्रीचित्रगुप्तजी की जयंती के अवसर पर नगर में आज 14 मई को शोभायात्रा निकाली जाएगी । इस संबंध में जानकारी देते हुए कायस्थ महासभा शहडोल के अध्यक्ष सुनील खरे एवं सचिव कृष्णकांत श्रीवास्तव ने बताया कि शोभायात्रा का शाम 4 बजे से अभयकुंज परिसर से प्रारंभ होगी । यह यात्रा इंदिरा चौक से रवाना होकर गांधी चौक, जय स्तंभ होते हुए पाली रोड स्थित बूढ़ी देवी मंदिर परिसर स्थित श्रीचित्रगुप्त मंदिर पहुंचेगी । यात्रा का जगह जगह स्वागत भी किया जायेगा शोभायात्रा के समापन के पश्चात श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा । यात्रा में कायस्थ समाज के महापुरुषों पर आधारित झांकी, भगवान श्रीचित्रगुप्तजी के परिवार की सजीव झांकी, कलम- दवात के मॉडल भी रखे जाएंगे।