ग्राम जल्ली टोला मे रिलायंस गैस पाइप लाइन लिमटेड मे आकस्मिक मौक़ ड्रिल का आयेाजन
शहडोल । ग्राम जल्ली टोला मे रिलायंस गैस पाइप लाइन लिमटेड मे आकस्मिक मौक़ ड्रिल का आयेाजन जिला प्रशासन के अधिकारियो की उपस्थित मे सम्पन्न हुआ यह मौक ड्रिल कंम्पनी की पाइप लाइन मे अचानक हुए गैस रिसाव एवं आग लगनें की स्थित से निपटाने के लिए अभ्यास स्वरूप किया गया । मौक ड्रिल मे रिलायंस कम्पनी की ओर से इमरजेंसी रेस्पांस टीम ने भाग लिया तथा गैस लीक व आग को काबू मे लेना एवं घायल को यथा शीघ्र उपचार हेतु भेजने का सफल परीक्षण किया गया तथा इमरजेंसी सुरक्षा के लिये उपयोग मे लाये गये उपकरणो के बारे मे भी प्रशासनिक अधिकारियो को अवगत कराया गया ।
जिला प्रशासन की ओर से माननीय कलेक्टर महोदया के निर्देशानुसार सोहागपुर अनुविभागीय अधिकारी महोदया प्रगति वर्मा एवं तहसीलदार दीपक पटेल एवं राजस्व निरीक्षण जीवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार टी आई बुढार राजेशचन्द्र एव स्वास्थ चिकित्सा दल बुढार एवं नगरपालिका बुढार से इमरजेंसी रिस्पांस टीम एवं रिलायंस के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से भाग लिया।