एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय धुरवार में कक्षा 12वीं के छात्र छात्राओं को दी गई भावभीनी विदाई

 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय धुरवार में कक्षा 12वीं के छात्र छात्राओं को दी गई भावभीनी विदाई


समिति ग्राम धुरवार के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय धुरवार में कक्षा 11वीं के छात्र छात्राओं के द्वारा कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं का फेयरवेल का कार्यक्रम रखा गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सुनील कुमार पटेल जी के द्वारा किया गया मुख्य अतिथि रानी पद्मावती जी को बनाया गया विशिष्ट अतिथि संजीव कुमार द्विवेदी, शेखर गुप्ता ,सावित्री शुक्ला ,प्रमोद कुमार तिवारी ,प्रदीप रजक ,बसंत सर ,अब्दुल ,अजय पांडे ,संदीप गुप्ता ,घनश्याम राज द्विवेदी ,शहीद सलमान ,पूनम शिवहरे ,पुष्पा वर्मा, स्वाति मिश्रा, प्रिया रंजना, शिखा ,सुषमा रैदास ,ज्योति को बनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से किया गया सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। 


कार्यक्रम के दौरान कक्षा ग्यारहवीं के छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा तथा 12वीं के भाई बहनों को अच्छे अंक लाकर पास होने की बात कहे। विद्यालय प्राचार्य द्वारा बच्चों को अनुशासित रहकर जीवन में आगे बढ़कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करने की बात कहते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए। संजीव द्विवेदी द्वारा अपने भाषण में कहा गया मुझे बच्चों का अपार एवं प्यार मिला है मैं आप सभी का आभारी हूं और मेरे सभी बच्चे अनुशासित रहकर पढ़ाई किए हैं सभी का बराबर आदर सम्मान किए हैं मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं मेरे सभी बच्चे सभ्यता और संस्कृति में कायम रहकर निरंतर आगे की ओर बढ़ते रहें आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और उज्जवल भविष्य की कामनाएं। कार्यक्रम का सफल संचालन अरुणेंद्र प्रताप सिंह एवं रेशमी सिंह द्वारा किया गया।



Previous Post Next Post