युवा विधायक पदयात्रा कर लोगों को बता रहे पेसा एक्ट की खूबियां
विधायक ने निकाली पद यात्रा, सुनी लोगों की समस्याएं
शहडोल। ब्यौहारी विधानसभा विधायक शरद जुगलाल कोल ने कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा की आधा दर्जन से अधिक ग्रामों में पदयात्रा निकाली। विधायक श्री कोल ने पदयात्रा के दौरान लोगों को सरकार द्वारा जनहित में चलाई गई योजनाओं को बताया एवं वंचित लोगों से योजना का लाभ उठाने की अपील की। विधायक द्वारा क्रांति सूर्य जननायक टंटया भील गौरव यात्रा कार्यक्रम के दौरान पदयात्रा गधियां ग्राम से शुरू की, जहां से विधायक अमझोर ,मीठी ,जगड़ा, दादर व अन्य ग्राम जो इस पदयात्रा के बीच में पढ़ रहे थे वहां वहां पदयात्रा निकाली गई , इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह मंडल अध्यक्ष सीधी संजय गुप्ता व मंडल उपाध्यक्ष करकी राकेश तिवारी तथा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, पद यात्रा के दौरान लोगो ग्रामीणों को पेसा एक्ट की ग्रामीणों को जानकारी दी, साथ ही लोगों की समस्याओं को सुन उसके जल्द निराकरण का आश्वासन भी दिया।
विधायक शरद कोल ने बताया कि पेसा एक्ट को जानकर ग्रामीण काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पदयात्रा के दौरान ग्रामीणों ने बहुत छोटी-छोटी समस्या सड़क, बिजली और पानी के बारे में उन्हें अवगत कराया है। विधायक शरद कोल का यह भी कहना था कि जो भी समस्याएं लोगों ने उन्हें बताई हैं उसे दूर किया जाएगा।