नवलपुर क्रिकेट टूर्नामेंट का विधायक जयसिंह मरावी व सूर्यकान्त मिश्रा निराला द्वारा किया गया भव्य शुभारंभ
विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी समीपी ग्राम नवलपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जयसिंह नगर विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री जयसिंह मरावी जी ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल का महत्व बताते हुए शुभकामनाएं दिए।
भाजपा नगर अध्यक्ष श्री सूर्यकान्त मिश्रा जी ने कहा कि खिलाड़ियों को निस्वार्थ भाव से खेलते हुए खेल की प्रतिभा को निखारना आवश्यक है इसदौरान भाजपा नेता श्री विभव पांडेय जी, महामंत्री व पार्षद श्री सन्तोष रावत जी, मंत्री श्री अभिजीत भट्ट जी, नवलपुर के समाज सेवी व प्रतिष्ठित श्री दिलीप सिंह जी, उपसरपंच श्री प्रभाकर तिवारी जी, कार्यक्रम आयोजक श्री चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी, श्री अमित तिवारी जी, श्री, शिवम् तिवारी जी, श्री अनुराग सिंह जी व क्रिकेट टीम से शहडोल व सिंहपुर के खिलाड़ी व क्रिकेट प्रेमी वा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।