जूनियर आनंद दिखाएंगे आज खास करतब, 25 वें सिल्वर जुबली शो में बहुत कुछ होगा खास…

 जूनियर आनंद दिखाएंगे आज खास करतब, 25 वें सिल्वर जुबली शो में बहुत कुछ होगा खास…

शहडोल। इस विराट नगरी में बीते एक पखवाड़े से जादूगर आनंद का मायाजाल नगरपालिका ऑडिटोरियम में दिखाया जा रहा है। देश के विख्यात जादूगरों में शामिल जादूगर आनंद अपने विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन जहां देश दुनिया में हजारों शो करके दिखा चुके हैं। वहीं आज सोमवार को शहडोल में जादूगर आनंद का सिल्वर जुबली शो हो रहा है।

खास बात यह है कि, इस सिल्वर जुबली शो में जादूगर आनंद के बेटे जूनियर आनंद भी दर्शकों के सामनें होगें। जूनियर आनंद आकाश जादूगरों की दुनिया के कलाकारों में शामिल वह नाम है, जो अंडर वाटर स्केप में (पानी के अंदर) 40 ताले एक साथ खोलने का रिकॉर्ड हासिल कर चुके हैं। जादू की इस कला में जहां जूनियर आनंद को महारत हासिल है, वहीं कई जादूगरों की इस कला में निपुण होने के प्रयास में मौत भी हो चुकी है।

4 दिन ही है शेष

जादूगर आनंद के संचालन कर्ताओं में शामिल फारुख भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि, जादूगर आनंद के बेटे जूनियर आनंद बहुत ही कम शो में अपनी कलाओं को प्रस्तुत करते हैं। आज के सिल्वर जुबली शो में बहुत कुछ खास होगा। जहां जूनियर आनंद अपनी कला का जौहर दिखाएंगे। वह पानी के अंदर 40 ताले खोलने का हैरतअंगेज कारनामा दिखाएंगे, जिसे देख आप अचंभित रह जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जूनियर आनंद नहीं इस कला में 6 बार सफलता हासिल करते हुए रिकार्ड बना चुके हैं। शहडोल में आनंद जादूगर के शो के कुछ ही दिन शेष है और इसके बाद वह शहडोल से अन्य स्थान का रुख करेंगे। आनंद जादूगर का मायाजाल आने वाले 4 दिन और देखने का अवसर मिलेगा।

Previous Post Next Post