रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर ,आज से 20 ट्रेन 21 दिनों के लिए निरस्त,अलग अलग तारीखों में निरस्त रहेगी ट्रेन

रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर ,आज से 20 ट्रेन 21 दिनों के लिए निरस्त,अलग अलग तारीखों में  निरस्त रहेगी ट्रेन

भोपाल। रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। आज से 20 ट्रेन 21 दिनों के लिए निरस्त रहेगी। अलग अलग तारीखों में ट्रेन निरस्त रहेगी। कई ट्रेन के मार्ग भी परिवर्तित किए गए है। न्यू कटनी जंक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते ट्रेनें निरस्त की गई। टिकट बुक कर चुके यात्रियों को एसएमएस (SMS) कर जानकारी दी जा रही है।

ये ट्रेनें रहेगी निरस्त

👉बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक। 

👉इंदौर-बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक। 

👉भोपाल-सिंगरौली द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक।

 👉रानी कमलापति-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 एवं 28 सितंबर को। 

👉बलसाड़-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 व 29 सितंबर को। 

👉बीकानेर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 सितंबर से 02 अक्टूबर तक। 

👉विशाखापट्टनम-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 एवं 29 सितंबर को। 

👉दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 सितंबर से 02 अक्टूबर तक। 

👉मदार जंक्शन-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 22.एवं 29 सितंबर को।

इन ट्रेनों के मार्ग रहेंगे परिवर्तित

19, 26 सितंबर को हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस,

18 सितंबर से 02 अक्टूबर तक अजमेर-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस,

18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस

Previous Post Next Post