जागरूकता कार्यक्रम:- विश्व मच्छर दिवस पर युवाओं ने दीवार लेखन कर किया ग्रामीणों को जागरुक
उमरिया- जिला स्वास्थ्य विभाग व युवा टीम उमरिया के द्वारा जिला मलेरिया अधिकारी रवि साहू व ब्लॉक पाली मलेरिया इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार बिनझी के मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया के सदस्यों ने पाली नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीण क्षेत्रों के दीवारों पर जागरूकता नारे लिख कर ग्रामीण वासियों को डेंगू मलेरिया के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया एवं साथ ही साथ घर घर जाकर डेंगू मलेरिया के प्रति लोगों को जानकारी प्रदान की जा रही हैं तत्पश्चात शपथ भी दिलाई गई।
टीम लीडर हिमांशू तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि युवा टीम उमरिया के द्वारा डेंगू मलेरिया बचाव के प्रति एक सप्ताह तक जिले भर में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।विश्व मलेरिया दिवस 20 अगस्त को मनाया जाता है।
उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि जिसमें मच्छर के उत्पत्ति स्थल, जैसे गमले, कूलर, टायर, डिस्पोजल, पुराने मटके . सिमेंट की हौदिया, आदि में कई दिनों से जमा पानी को खाली कर साफ स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया।
जागरूकता अभियान एक सप्ताह जारी रखी जाएगा। ताकि मच्छर के जीवन चक्र, को समाप्त किया जा सके एवं मच्छर से होने वाली बीमारियों से स्वयं एवं अपने पड़ोस को बचाया जा सके। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, फुल बांह के कपड़े पहनें एवं मच्छर से बचाव के अन्य उपाय जैसे नीम की पत्ती का धुंआ करें ताकि बाद में होने वाली तकलीफ से बचा जा सके। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान युवा हिमांशू तिवारी,रेनुका सिंह, नरेश प्रजापति, ज्योति विश्वकर्मा, सुनील प्रजापति, ग्रामीण युवा राहुल बैगा,करन, राहुल सिंह, मोहित,रामकृष्ण, राजकुमार कोल एवं सभी उपस्थित रहे।