कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष पर निचली बस्तियों पर छोटे बच्चों को फल वितरण कर कार्यक्रम आयोजन

 कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष पर निचली बस्तियों पर छोटे  बच्चों को फल वितरण कर कार्यक्रम आयोजन




उमरिया- कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर युवा टीम उमरिया की अनोखी पहल आरंभ कर कार्यक्रम का आयोजन किया। भगवान कृष्ण जी के बाल स्वरूप नन्हे नन्हे बच्चों को युवा टीम उमरिया के सदस्यों के द्वारा फल बिस्किट वितरण कर कार्यक्रम आयोजित किया गया। पाली क्षेत्र के आसपास निचले स्तर की बस्तियों में युवाओं के द्वारा पहुंचकर बच्चों को फल बिस्किट आदि का वितरण कर कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं बधाई दी गई। इस अवसर पर पाली थाना से सहायक उपनिरीक्षक बृजेंद्र उर्मलिया, आरक्षक दिलीप सिंह, बिरासनी कंप्यूटर ऑफ इंस्टिट्यूट के संस्थापक पवन सम्भर,युवा टीम से हिमांशू तिवारी, रविनेश चतुर्वेदी, रेनुका सिंह, प्रदीप राय, नरेश प्रजापति, सुनील प्रजापति ऋषभ गिरी, एवं सैकड़ों की संख्या में नन्हे नन्हे बच्चे उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post