डॉक्टरों की लापरवाही से गई फिर एक जान, घटना मेडिकल कॉलेज शहडोल की

 डॉक्टरों की लापरवाही से गई फिर एक जान,

    घटना मेडिकल कॉलेज शहडोल की


👉उमरिया जिले के रायपुर बन्नौदा ग्राम की रहने वाली सोनू चौधरी की डॉक्टरों के अभाव में मेडिकल कॉलेज में हुई मृत्यु, मृतिका के परिजनों का कहना है कि एक भी बार मेडिकल कॉलेज में कोई भी डॉक्टर उनकी बहू को देखने नहीं आया,नर्स द्वारा ही उनका इलाज किया जा रहा था, मरीज को दर्द होने पर परिजनों द्वारा उपस्थित कर्मचारियों से सहायता मांगने पर,एक ही मरीज है क्या..?, कुछ नहीं होगा, ठीक है,हम ठेका लेकर नहीं रखते हैं, ले जाओ मरीज को कहीं ओर दिखाओ ऐसे असम्माननीय शब्दों से परिजनों का किया जाता था तिरस्कार|


👉मेडिकल कॉलेज में स्थित पुलिस चौकी में भी मृतिका के परिजनों द्वारा शिकायत करने पर नहीं हुई कोई सुनवाई यहां तक की शिकायत पर f.i.r. भी नहीं लिखा गया अंतिम में मृतिका के परिजनों को सुहागपुर थाने में जाकर f.i.r. करनी पड़ी|


👉हालांकि मेडिकल कॉलेज के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है इससे पहले भी ऐसे कई मामले आए हैं और आए दिन आम जनता को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है,कई लोगों का तो पर्ची कटने के बाद भी इलाज नहीं होता इलाज के लिए उनको प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है|

👉 क्या शहडोल मेडिकल कॉलेज में ऐसा ही चलता रहेगा, ऐसे ही ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले साधारण लोगों की जाने जाती रहेंगी...?

Previous Post Next Post