@ब्रेकिंग न्यूज@सोहागपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धुरवार के करिया नाला स्थित तालाब व उसके आस पास कोयले का अवैध उत्खनन
शहडोल।जिला मुख्यालय स्थित सोहागपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धुरवार के करिया नाला स्थित तालाब व उसके आस पास कोयले का अवैध उत्खनन जोरो से किया जा रहा है।साथ ही वहाँ पर बडे़ बडे़ गडढे कर दिए हैं । ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों गडढों में पानी भर जाने से जानवरों व बच्चों के जान मॉल की खतरा बनी रहती है। अत: उत्खननकर्ताओ के विरूद्ध कार्यवाही कर गडढों को पटवाए जाने की क्रपा करें।