वनरक्षक की कोरोना संक्रमण से उपचार के दौरान हुई मौत,अहिरगवा वन परिक्षेत्र के औढेरा बीट में पदस्थ
अनूपपुर।वन मंडल अनूपपुर की अहिरगवा वन परिक्षेत्र के औढेरा बीट में पदस्थ वनरक्षक फूल सिंह मरावी जो तहसील पुष्पराजगढ देवरी (दमेहडी) के निवासी हैं कि विगत 15 दिनों से कोरोना पॉजिटिव होने पर गंभीर रूप से पीड़ित की स्थिति में मेडिकल कॉलेज शहडोल में उपचार रत रहे की उपचार दौरान मंगल एवं बुधवार की मध्यरात्रि अचानक निधन हो गया स्वर्गीय मरावी के निधन की सूचना पर उनके पार्थिव शरीर को ग्रह ग्राम देवरी लाकर अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान वन मंडल अधिकारी अनूपपुर एमआर बघेल उप वन मंडल अधिकारी अनूपपुर मान सिंह मरावी वन परीक्षेत्र अधिकारी अहिर गवा आर एंड विश्वकर्मा परिक्षेत्र सहायक देवेंद्र पांडे वन्य प्राणी संरक्षण अनूपपुर शशिधर अग्रवाल ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है अनूपपुर वन मंडल के यह दूसरे वनरक्षक हैं जिनकी मृत्यु कोरोनावायरस होने दौरान उपचार रत होने पर काल के गाल में समा गए हैं।