वंशिका कंस्ट्रक्शन कंपनी राजमार्ग का बड़ा योगदान,सांझी रसोई शहडोल को दी 11 लाख की सहयोग राशि,साथ ही स्वास्थ विभाग को दो ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भी कराये उपलब्ध
शहडोल।कोरोना काल की इस दूसरी लहर में हममें से न जाने कितनो ने अपनों को खोया है।इस मुश्किल घडी में जिले के कई समाज सेवी संगठन कोरोना महामारी में जूझ रहे परिवारों की मदद करने के लिए आगे आ कर मदद कर रहे है लगभग पिछले 2 माह से पुरे म.प्र में लॉकडाउन लगा हुआ है ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार और रोज मेहनत कर के पेट पालने वाले मजदूरो को हो रही है इस महामारी में कई असहाय परिवार भी है जिनको दो वक्त का भोजन भी नसीब नहीं हो पा रहा है ऐसे में शहडोल जिले की सांझी रसोई को जिले में रेत उत्तखनन करने वाली वंशिका ग्रुप द्वारा 11 लाख रुपए की सहयोग राशि देकर जिले के उन तमाम गरीब एवं मजदुर परिवारों की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की है । आपको बता दें कि जिले में वंशिका कंस्ट्रक्शन कंपनी राजमार्ग रेत माइनिंग का ठेका संचालित कर रही हैं जिसमे जिले के कई बेरोजगार युवा रोजगार भी प्राप्त रहे हैं कोरोना की दूसरी लहर में वंशिका कंपनी ने शहडोल जिले के असहायों एवम जरूरतमंदों के लिए इतनी बड़ी रकम दी है ।
स्वास्थ विभाग को दो ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भी कराये उपलब्ध
इसके साथ-साथ वंशिका कंस्ट्रक्शन कंपनी ने जिला मे ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए शहडोल जिले के मरीजो के लिए स्वास्थ विभाग को दो ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भी उपलब्ध कराये है ।जो मानवता के प्रति कंपनी की आस्था को प्रकट कर रहा है । वंशिका कंस्ट्रक्शन कंपनी परिवार ने जिले के स्वास्थ्य ,पुलिस, नगरपालिका के अधिकारियों कर्मचारियो तथा कलमकार साथियों समेत जिले के सभी कोरोना वारियर्स का आभार व्यक्त किया है । वंशिका कन्स्ट्रक्शन द्वारा निश्चित ही ऐसी मदद कर मानवता की ऐसी मिसाल पेश की गई है जो हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है।
